आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को सेवा केंद्र मालू भवन में जगदीशराय जी मालू सुपुत्र दलपतराय जी मालू 13 की तपस्या लेकर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी शासनश्री कुंथुश्री जी के सन्निध्य में उपस्थित हुए।
यहां तपस्वी का साध्वी वृंद द्वारा गीतिका एवं कुंथुश्री जी द्वारा मंगल उद्बोधन से अभिनंदन किया गया।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा से महेंद्र जी मालू, तेयुप से सहमंत्री द्वितीय विवेक जी भंसाली महिला मंडल से मधु जी झाबक ने अपना वक्तव्य देते हुए तपस्वी का तप अभिनंदन किया और सभी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा से उपाध्यक्ष दीपमाला जी डागा, मंत्री प्रदीप जी पुगलिया, कोषाध्यक्ष तोलाराम जी पुगलिया, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र जी मालू संजय जी बरड़ीया, छोटू जी दुगड़, जीतेश जी मालू, मंजू जी बोथरा, मनीष जी नौलखा, ज्ञानशाला से मंजू जी बोथरा दोनों, मंजू जी झाबक महिला मंडल से अध्यक्ष सुनीता जी डागा, मंत्री संगीता जी बोथरा, मधु जी झाबक तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष जी नौलखा, उपाध्यक्ष प्रथम मुकेश जी बोथरा, मंत्री अमित बोथरा, सहमंत्री द्वितीय विवेक भंसाली, कोषाध्यक्ष ऋषभ बैद आदि और मालू परिवार व श्रावक श्रविका समाज उपस्थित रहे।
तपस्वी के परिवार ने भी गीतिका और वक्तव्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन साध्वी जीतयशा जी ने किया।