नर नारायण सेवा संस्थान ने पहुंचाई आगजनी परिवार को मदद..
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शेरुणा गांव की उत्तरादी रोही
कल गांव सेरुणा मे एक परिवार की झोपडी और उस मे रखा सभी जरूरी समान राख हो गया जिससे वह परिवार बेघर और असहाय हो गया था इसकी सुचना कल नर नरायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू को मिली और आज संस्थान के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से इस असहाय परिवार के 7 सदस्यों के लिए दो महीने का राशन, सभी के लिए 14 जोड़ी नए कपड़े, , 7 घाघरा ओढ़ना,4 जोड़ी चप्पल, सर्दी से राहत के लिए,4 माचा, 5 रजाई,5 पथरना, कंबल,उनी मोजा स्वेटर वगैरह के साथ साथ सभी जरूरी बर्तन भी पहुंचाया गया है इस सेवा कार्य के सेवादार है अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी एवं श्याम जी करनानी, आनंद जोशी और सेरुणा से हनुमानजी सारस्वत, गजानंद जी सारस्वत, कैलाश जी सारस्वत और सेरुणा सरपंच प्रतिनिधी रणवीर सिंह