
नर नारायण सेवा संस्थान ने ढाणी में आग लगने के बाद पीड़ित परिवार को पहुंचाई सहायता
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शेरूणा गांव की उतरादी रोही में मंगलवार रात को किसान मूलाराम नायक के बारानी खेत में बनी ढाणी में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया था और खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गए थे। ऐसे में आज इसकी सूचना जब नर नारायण सेवा संस्थान को लगी तो संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने इस परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाये और कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस परिवार परिवार के सात सदस्यों के लिए दो महिनें का राशन, सभी लिए 14 जोड़ी कपड़े, चम्पल, रजाई, पथरना, कम्बल स्वेटर, जुराब चारपाई आदि पहुंचाए। मूलाराम व उसके परिवार ने संस्था का आभार जताया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष सुषमा करनाणी श्याम करनाणी, आनंद जोशी और सेरुणा से हनुमान सारस्वत, गजानंद सारस्वत, कैलाश सारस्वत और सेरुणा सरपंच प्रतिनधि रणवीर सिंह मौजूद रहे।
