
श्रीडूंगरगढ़ में 25 जून को 2 घंटे का पावरकट, जानिए कहां-कहां बंद रहेगी बिजली!
समाचार गढ़, 24 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। शहरवासियों को बुधवार 25 जून को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह कटौती श्रीडूंगरगढ़ के 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है। सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंटेनेंस के कारण इस दौरान शहर के घूम चक्कर क्षेत्र सहित बिग्गा, सातलेरा, ठुकरियासर, तोलियासर, जेतासर, अभयसिंहपुरा, जैसलमेर बाना सहित आसपास के कुछ कृषि कुओं की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए आवश्यक कार्य पहले ही निपटाने की सलाह दी है।