समाचार गढ़, 11 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। आज की युवा पीढ़ी ऐसे कदम उठा रही हैं। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के गांव लखासर में हुआ जिसमें एक 20वर्षीय युवक ने खेत में फांसी लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार लखासर गांव निवासी चेतन पुत्र अमराराम ऊंट चराने के लिए खेत गया था। वहीं खेजड़ी के पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल देवाराम और 112 टीम के पवन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतराया अब शव को श्रीडूंगरगढ़ भेजा जा रहा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…