समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बॉम्बे कॉलोनी के पीछे खेत में जुआ खेलने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ जुआरी जुआ खेल रहे थे। उनके कब्जे से 43770 रुपए, एक मारुति वैन, एक बोलेरो व दो बाइक को भी ज़ब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में नवाब ,अशोक कुमार, ओंकारमल, मुंशी ,अहमद, रामलाल, आशु , हबीब, धनपत सिंह शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौका पाकर भाग भी गए।