समाचार गढ़, 13 सितंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। 96वीं ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ 14 सितंबर से जयपुर पब्लिक स्कूल में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 17 सितंबर तक चलेगी, जिसमें उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए 11 वर्षीय छात्र-छात्राएँ अपने खेल का दमखम दिखाएँगे।
स्कूल निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक तथा एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएँ जैसे 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले और लंबी कूद आयोजित होंगी। खेलकूद के साथ-साथ साहित्यिक गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देंगे।
विद्यालय परिसर इन चार दिनों तक खेल और सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र रहेगा, जहां नन्हे खिलाड़ी न केवल प्रतिस्पर्धा करेंगे, बल्कि खेल भावना और एकजुटता का संदेश भी देंगे।










