समाचार-गढ़, जयपुर । पिछले कुछ अरसे से भाजपा से किनारा किए हुए देवी सिंह भाटी कि भाजपा में जल्द ही वापसी हो सकती है। यह संकेत केंद्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को दिए। भाजपा में इन दिनों काफी उठापटक हो रही है हाल ही में वसुंधरा राजे पर एक बार फिर से आलाकमान ने विश्वास जताया है। वसुंधरा के आने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में भाटी की वापसी के समाचार तैरने लगे थे । अंदर खाने की बात बाहर करने वाले एक भाजपाई बताते हैं की कोटा से सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान की वस्तुस्थिति की जानकारी आलाकमान को दी। बिरला ने कहा की पार्टी जिन नेताओं पर भरोसा कर रही है उन पर जनता कितना भरोसा करेगी यह साफ दिख रहा है इसलिए समय रहते पार्टी के पुराने चेहरों को एक नए कलेवर के साथ वापस लिया जाए जिससे पार्टी में जान आ सकती है। भाटी की पैरवी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि यूपी चुनाव के बीच में भाटी द्वारा जिस जोर शोर से गाय गोचर का मुद्दा उठाया गया उससे पार्टी को उत्तर प्रदेश चुनाव में भी काफी मदद मिली। एक तरफ भाटी गाय के लिए लगभग 2 महीने धरने पर बैठे रहे वही प्रदेश नेतृत्व इसे उनका निजी आंदोलन बताकर अपना पल्ला झाड़ता रहा। समय रहते वसुंधरा राजे ने भाटी का खुलेआम समर्थन कर इस मुद्दे को भाजपा का मुद्दा बनाए रखा। बताते हैं कि बिरला से मिली फीडबैक के आधार पर आलाकमान ने भाटी की भाजपा में वापसी के संकेत पत्रकारों को दिए। उधर प्रदेश भाजपा में यह समाचार पहुंचने पर कई नेता डिप्रेशन में आ गए । प्रदेश कार्यालय में इस बात पर सन्नाटा छाया हुआ है । भाटी के गाए गोचर आंदोलन से संघ कशिश नेतृत्व भी उनसे प्रभावित हुआ है अकेले दम पर गायों के लिए हजारों बीघा जमीन छुड़वाने पर संघ नेतृत्व उन्हें कोई बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में था सूत्रों ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने बिरला के माध्यम से अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाई। भाजपा का प्रदेश नेतृत्व दो दो झटके एक साथ मिलने से सकते में है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…