समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लिखमादेसर में आज होली के शुभ दिन प्रधान कोटे से बना ट्यूबवैल चालू हुआ। अब आने वाले दिनों में गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लिखमादेसर सरपंच मुक्कनाथ ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने पिछले महिने इस ट्यूबवैल का शिलान्यास किया था जिसमें अब मोटर पम्प लगने के बाद चालू कर दिया गया है। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में करीब एक करोड़ के निर्माण कार्य हो चुके है जिनका लोकार्पण जल्द होना है। ग्रामीणों ने मंगलाराम गोदारा व प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा का आभार प्रकट किया है।