समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलमेंट के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी रविवार को लिखमीसर दिखणादा गांव पहुंचे और किसान चौपाल का आयोजन किया। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में आयोजित इस चौपाल में आस-पास के गांवो से पहुंचे किसानों ने रामेश्वर डूडी के साथ संवाद किया और किसानों ने बिजली, सर्टिफाइड बीज पूरे उपलब्ध करवाने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, ट्रेक्टर पर सब्सिडी देने, क्लेम देने, कृषि सारथी योजना को जीवन बीमा से जोड़ने की मांग करते हुए सुझाव दिए। यूरिया डीएपी पूरी देने, एमएसपी रेट से उपज पर बोली प्रारंभ करने, पिकअप को जिले में टोल फ्री करने की मांग की। जिस पर डूडी ने किसानों की इन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने की बात कही। चौपाल में पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, सोनियासर सरपंच नन्दकिशोर बिहानी, समुन्दरराम, जाखासर, ज्ञानाराम ज्याणी बापेऊ, दानाराम, भंवरलाल गरुवा राजेडू, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, जिला महासचिव शुभम शर्मा, जगराम बाना, बीरबल डूडी, सहित महिला किसान ओर तहसीलदार व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ट्रेक्टर चलाकर चौपाल में पहुंचे डूड़ी
रामेश्वर डूडी किसान चौपाल में ट्रेक्टर चलाकर पहुंचे। चौपाल में किसानों के बीच डूडी का ट्रेक्टर चलाकर पहुंचना आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान महिलाओ ओर किसानों ने डूडी के स्वागत में डीजे की धुन पर नृत्य भी किया।