समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रिड़ी गांव की ग्राम सेवा सहकारी समिति में रविवार को कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हुई। इससे किसानों को रियायती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर ट्रेक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों का उद्धघाटन समिति अध्यक्ष सुमित्रा देवी, व्यवस्थापक रामनिवास नैण व हेतराम जाखड़ ने किया। नैण ने बताया कि राज्य के किसानों को किराए पर खेती संबंधी कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार इस कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना कर ट्रेक्टर, रोटोवेटर, थ्रेसर उपलब्ध करवाए हैं। इस दौरान उपसरपंच लिखमाराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य टेमुराम मेघवाल, रेखाराम मेघवाल, रामचंद्र नैण, पोकरनाथ सिद्ध, हुणताराम जाखड़, मनोज जाखड़ आदि उपस्थित रहे।