Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Homeबीकानेरश्री डूंगरगढ़कांग्रेस पार्षद अंजु पारख ने प्रतिपक्ष नेत्री के रूप में पदभार ग्रहण...

कांग्रेस पार्षद अंजु पारख ने प्रतिपक्ष नेत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया, कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में आज कांग्रेस पार्षद अंजु पारख ने प्रतिपक्ष नेत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा भी मौजूद रहे। प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि कस्बे की समस्याओं के निराकरण के लिए हर दम प्रयास करने की बात कही। प्रतिपक्ष नेता अंजु पारख व प्रधान प्रतिनिधि ने अधिशाषी अधिकारी को कस्बे की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग पट्टे बनाना, माताजी मंदिर से तीज के मगरिया होेते हुए रामदेवजी मंदिर, वाल्मिकी मौहल्ले तक सड़क निर्माण, कच्चे जोहड़ में भर्ती करके पार्क बनाना जिससे उसमें फिर से तीज का मगरिया भरा जा सके। इसक अलावा सफाई व्यवस्था, ट्रेक्टर ट्रोली समय पर वार्डो में पहुंचने और सफाई ठेकेदारांे को समय पर पेमेंट देने की बात कही। अधिशाषी अधिकरी भवानीशंकर व्यास ने सभी समस्याआंे को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचन्द्र राठी, रिद्धकरण झाँकल, जयप्रकाश वाल्मीकि, ओमप्रकाश गुरावा, नन्दकिशोर बासनिवाल, नगरराज मालू, पार्षद हीरालाल जाट, दिलशाद, इलियास, नानूराम कुचेरिया, श्यामसुन्दर दर्जी, सत्यनारायण जाट, पार्वती माली, युसुफ चूनगर, दाऊद काजी, संदीप मारू के अलावा मनोज पारख, महेश झंवर, दीनदयाल तावनिया, शिवप्रसाद नाई, मोहनलाल नाई, मूलचंद स्वामी, मनोज सुथार, प्रकाश दुसाद, अयूब दमामी, मणिशंकर सेठिया, महेंद्र मालू, हरि प्रजापत, सुरेंद्र महावर, राजेश मण्डा, राजू माली, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू बोथरा, मंजू झाबक, दीपमाला दागा, संगीता पुगलिया, बबिता पुगलिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रतिपक्ष नेता पारख ने सभी का आभार प्रकट किया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!