समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्याशी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंच कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं और ऐसे माहौल से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चुनाव की रौनक बढ़ रही है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत व कार्यकर्ता आज 10 गांव पहुंचे और भाजपा के लिए वोट मांगे। सारस्वत क्षेत्र के गांव सातलेरां, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, अमृतवासी, इंदपालसर हीरावतान, इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर राईकान, इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर बड़ा बास व हथाना जोहड़ पहुंचें। जहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सारस्वत ने गत पांच सालों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक घोषित व दूसरे अघोषित विधायक की आपसी लड़ाई में क्षेत्र का बंटाधार होने के आरोप लगाए। इस दौरान सारस्वत ने किसान को भगवान बताते हुए बिजली की कमी रख कर किसानों को बर्बाद करने का काम गत पांच सालों में कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय विधायक दोनो द्वारा करने की बात कही। बिग्गाबास रामसरा में सभी भाजपाइयों ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को नमन किया व शहीद अमर रहें और भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान सारस्वत के साथ पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, विनोदगिरी गुसाईं, किशनाराम गोदारा, मांगीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच रतनसिंह, हेमनाथ जाखड़, महावीर प्रसाद अड़ावलिया, धुड़ाराम डेलू, कुंभाराम सिद्ध सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल रहे।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…