समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चौरड़िया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा ह पत्र में चौरड़िया ने बताया कि सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए सभी मशीनें उपलब्ध है और यूनिट में कार्य करने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। लेकिन फिर भी ब्लड स्टोरेज यूनिट चालू नहीं हुई है और यूनिट ।की मशीनें लंबे समय से धूल फांक रही है। उन्होंने बताया कि श्री डूंगरगढ़ कस्बे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं हादसों में रक्त की जरूरत वाले घायलों को बीकानेर रैफर करना पड़ता है और कई बार घायलों की मौत भी हो जाती है। अगर ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू हो जाती है तो घायलों के इलाज में सुविधा मिलेगी।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…