समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सरकारी बिजली केबल, मोटरसाइकिल व थैले में पड़े रुपये चोरी की वारदातों के बाद अब चोर बिजली के ट्रांसफार्मर व मोटर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे है। क्षेत्र में हो रही इन चोरियों से यह तो साफ है कि चोरों के हौसले बुलंदियों पर है और उन्हें किसी का भी खौफ नहीं है। क्षेत्र के गांव लखासर में गत 21मार्च को जीएसएस में रखा नया छोटा ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इस संबंध में विभाग के जेईएन जवानाराम जाट ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
वहीं एक चोरी का मामला शेरूणा का है। यहां गांव की एक कृष्णा समर्सिबल की दुकान के आगे रखी दो मोटरें चोरी हो गई। यह मोटरें भी गत 21मार्च को चोरी हुई थी। इस संबंध में दुकान मालिक कवरीलाल माली ने सेरूणा पुलिस को जानकारी दी और अज्ञात चोरों केेे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।