समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। एमबीएल टोल प्लाजा कंपनी की लापरवाही से हुई कंपनी के कर्मचारी पवन शर्मा की मौत के बाद एमबीएल कंपनी और स्थानीय प्रशासन का नकारात्मक रवैया पीड़ित परिवार के लिए बेहद दुखद रहा । राजियासर उप तहसील मुख्यालय पर लगातार तीन दिनों से चल रहे धरने पर आंदोलनरत डॉ. विवेक माचरा ने राज्य सरकार और एमबीएल कंपनी की तानाशाही पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि टोल कपनियां पूर्ण रूप से गुंडागर्दी और हिटलारशाही तर्ज पर चल रही है। मृतक पवन शर्मा के पिता और उनके परिवार पर और शांतिपूर्ण धरना चला रहे आम नागरिकों पर लाठीचार्ज करके पुलिस ने ये साबित किया कि स्थानीय पुलिस पूर्ण रूप से धन्ना सेठों की और निजी कंपनी एमबीएल के इशारे पर काम कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ अंचल के युवा लीडर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा ने सरकार, प्रशासन और टोल प्लाजा कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे भाई मृतक पवन शर्मा के परिवार की पूरी मांगे मानी जाए अन्यथा नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा, एमबीएल कंपनी के सारे टोल पूर्ण रूप से बंद किए जाएंगे और आंदोलन उग्र किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और निजी कंपनी की होगी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…