समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के राज्य राजमार्ग सरदार शहर रोड पर स्थित एक निजी विद्यालय श्रीमती नानूदेवी लक्ष्मीनारायण चाण्डक आदर्श विद्या मन्दिर के प्रवेश द्वार के आगे और सड़क पर गत 2 माह से पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण कीचड़ फैला हुआ है। कीचड़ द्वार के आगे ही होने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों की इस समस्या से विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सरोकार नहीं है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण विद्यार्थियों को आये दिन कीचड़ स्नान करना पड़ता है। यहाँ तीन बड़े लीकेज होने के कारण प्रतिदिन लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहता है, जो हजारों परिवारों की प्यास बुझा सकता है। जलदाय विभाग को सैंकडों बार मौखिक व लिखित सूचना देने के बाद भी आश्वासन के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं की जा रही है। बड़ा सवाल यह है की आखिर इतने समय से चल रही इस समस्या के बाद मौखिक व लिखित सूचना के बाद भी समस्या का समाधान क्यों नहीं हुआ। आखिर अधिकारीयों की मंशा क्या है।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…