समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास निवासी बिरखा पुत्री मालाराम बनबावरिया ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका विवाह गारबदेसर निवासी मगनसिंह से 17 जनवरी 2022 में हुआ। पति मगनसिंह, ससुर अणदाराम, जेठ हड़मानाराम, जेठानी मंगेज, ननद लालूड़ी विवाह के बाद से ही कम दहेज के ताने देने लगे। 28 मई 2022 को मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया व 29 को पिता के आने पर बिना दहेज नहीं बसाने की बात कहते हुए घर से निकाल दिया। पुत्र जन्म के बाद 17 नवबंर 2023 को पिता ने ससुराल वालों को लेने बुलाया तो वे छुछक में सोने चांदी के गहने देने की मांग करने लगे। बिना दहेज घर बसाने से मना कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई सुशीला को दे दी है।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…