समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास निवासी लालचंद पुत्र चांदरतन भार्गव ने बिग्गाबास निवासी समीर खान पुत्र अकबर खां कायमखानी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से एक टेम्पू खरीदा और इकरारनामा की राशि आरोपी को दे दी। उसके बाद मासिक किश्तें भी अदा कर दी। आरोपी से कागजात मांगने पर पहले उसने टालमटोल की व टेम्पू के कागजात नही दिए। टेम्पू परिवादी के पास है परन्तु आरोपी ने कागजात देने से मना करते हुए टेम्पू ले जाने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोपाष्टमी पर श्रीडूंगरगढ़ में गौशालाओं में श्रद्धापूर्वक मनाया गया पर्व
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़, 9 नवंबर। कस्बे में गोपाष्टमी के अवसर पर सभी गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला समिति की…