समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दिल्ली से बीकानेर जा रही एक एसयूवी कार धरती धोरां री होटल से आगे अनियंत्रित होकर पलट गई और कई पलटे खाकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण कार में सवार एक महिला की मौत हो गई और साथ में बैठे पिता-पुत्र घायल हो गए। इसमें सवार कैलाशचंद सांखला व उनका पुत्र उज्ज्वल घायल हो गए व सांखला की पत्नी सुमित्रादेवी की मौत हो गई। दोनों घायलों का पीबीएम में उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांखला दंपति बेटे उज्ज्वल की परीक्षा दिलवाने दिल्ली से बीकानेर जा रहे थे। इनके रिश्तेदार बीकानेर के इलाके में रहते है और उन्हें सूचित कर दिया गया है। मौके पर लखासर टोल का राहत दल भी पहुंचा व घायलों को निकालने में मदद करने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को मौके से हटाया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…