समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में स्थित मदर के.डी.उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शाला के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने सतत, नियमित अध्ययन पर जोर देते हुए अनुशासन प्रिय बनते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की, निदेशक ने कहा कि आप में से बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो नर्सरी से 12वीं तक इस विद्यालय में अध्ययन किया है, विद्यालय ने अपना सर्वोत्तम सामर्थ्य से आपको सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। शिशु भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना ने बताया कि समय प्रबंधन का एक नाम अनुशासन भी है। परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सही समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम कैसा परिणाम लायेंगे यह हमारे कौशल, हमारी क्षमताओं के अलावा हमारे समय प्रबंधन पर भी निर्भर करता है। अध्यापक लालनाथ सिद्ध, विष्णु विश्नोई, बी.आर. पांडिया, दीनदयाल, इंद्राज, शिव जोशी, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने,शाला के एम.डी.उदय सिंह ढूकिया ने परीक्षा तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। सभी को उपहार दिए गए। सभी विद्यार्थी एक बार तो बहुत ही भावुक हो गए। शाला का समस्त स्टाफ भी इस समारोह में उपस्थित रहा कार्यक्रम में वेद भरतपाल बुडानिया, दीपक, गोविंद नैण ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी व्याख्याता बी.आर. पांडिया ने किया।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…