
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में खेल सप्ताह के तहत करीब एक दर्जन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कब्बडी, गोला फेंक व म्यूजिक चेयर के खेल आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने इन खेलों में अपना दम लगा दिया। खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि सुबह 8 बजे शुरू हुई इन प्रतियोगिताओं में एक सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में लालचन्द बेनीवाल विजेता व किशन आंवला उपविजेता रहें। एक सौ मीटर बालिका वर्ग में ललिता स्वामी विजेता व प्रीति सोनी उपविजेता रहीं। दो सौ मीटर छात्र वर्ग में लालचन्द बेनीवाल विजेता व राम लाल जाट उपविजेता रहें। एक हजार पांच सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में रामलाल जाट विजेता व राकेश सीवर उपविजेता रहें। भाला फेंक छात्र वर्ग में किशन आंवला विजेता व योगेश बलदेवा उपविजेता रहें। गोला फेंक प्रतियोगिता में किशन आंवला विजेता व योगेश बलदेवा उपविजेता रहें। कैरम छात्र वर्ग में जगरूप विजेता व विक्रम सिंह राजपुरोहित उपविजेता रहे। कब्बडी प्रतियोगिता में मनुजेंद्र, किशन आंवला, चुन्नीलाल बिस्सू, लालचन्द, नारायण, रामलाल जाट, शीशपाल टीम विजेता व विक्रम सिंह, दीपक सिंह, काशीराम, सुशील गोदारा, योगेश बलदेवा, संजय नैण, भरत झंवरियाँ उपविजेता रहे। स्पून रेश वर्ग बालिका में रजनी सैनी विजेता व प्रीति मालू उपविजेता रही। म्यूजिकल चेयर में प्रीति सोनी विजेता व मीनाक्षी प्रजापत उपविजेता रही। गोला फेंक बालिका वर्ग में तनुजा सैनी विजेता व सोनू प्रजापत उपविजेता रही। महेंदी प्रतियोगिता में रेणुका विजेता व रजनी, प्रीति सोनी उवविजेता रही। प्राचार्य डॉ.रामकृष्ण शर्मा ने सभी विजेता व उवविजेताओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रमो में श्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को महाविद्यालय द्वारा पुरुस्कार दिया जायेगा।