
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से नागरिक जूझ रहे है। ये समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गर्मी के समय में तो पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से विभाग के कार्यालय के आगे आये दिन प्रदर्शन भी होते रहते हैं। इस समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने आज जयपुर में पीएचइडी मंत्री महेश जोशी से मुलाकात की। गोदारा ने मंत्री जोशी को स्थानीय पेयजल की समस्या से अवगत करवाया और 10 ट्यूबवैल स्वीकृति की मांग की। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बताया कि मंत्री महेश जोशी ने पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द काम पूरा करने को कहा। गोदारा ने बताया कि इन ट्यूबवैल के बनने के बाद श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पेयजल की समस्या से जूझ रहे आमजन को निजात मिलेगा। गोदारा ने 10 ट्यूबवैल की स्वीकृति पर पीएचइडी मंत्री महेश जोशी का आभार जताया तो वहीं इधर कस्बेवासी भी इस खबर को सुनकर खुश हैं और गोदारा का आभार जता रहे हैं।

