समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 9 अप्रेल रामनवमी पर निकाली जा रही धर्मयात्रा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों द्वारा रोज बैठक आयोजित की जा रही है। धर्म यात्रा की तैयारियों को लेकर रोज चर्चा की जा रही है इसके साथ ही व्यवस्थाओं संबंधी कार्यों पर भी चर्चा की जा रही है। इस धर्मयात्रा में पूरे श्रीडूंगरगढ़ अंचल से ग्रामीण भी भाग लेंगे, जिसको लेकर ग्रामीणों से अपील करने के लिए आज से स्वयंसेवकों के दल प्रचार प्रसार के लिए निकल रहे है। बता दें कि इस धर्मयात्रा में बड़ी संख्या में माताएं और बहनें भी शामिल होंगी।

