समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में 25 मई को होने वाले श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए समिति कि ओर से विजय राज सेठिया को समिति का संरक्षक बनाया गया है। मीडिया प्रभारी संतोष बोहरा समिति की ओर से बैठक करके सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि सेठिया श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष है ओर भी संस्थानों से जुड़े हुए है। समिति के मार्गदर्शन के लिए सेठिया को संरक्षक बनाया गया है ताकि समिति का मार्गदर्शन हो सके ओर कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके। मनोज डागा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पुरी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। रणजीत पारीक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जनता में काफ़ी उत्साह है। सोशल मीडिया पर भी इस आयोजन को लेकर काफ़ी प्रचार हो रहा है। ओमप्रकाश गांधी ने बताया कि आयोजन को लेकर पूरी रूपरेखा कि तैयारी हो गई है ओर ये आयोजन एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। आयोजन गौरव पथ रोड़ पर होगा। बैठक में दीनदयाल माली, राकेश चुरा, गोविन्द सारस्वत, मूलचंद स्वामी, रामप्रताप सारस्वत, विमल भाटी, दीपक पांडिया, परमेश्वर सुथार, आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…