समाचार गढ़, 11 जून, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में आए दिन आवारा पशुओं द्वारा आमजन को चोटिल करने की घटनाएं सामने आ रही थीं। समाचार गढ़ ने इस समस्या के समाधान के लिए लगातार खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद उपखण्ड अधिकारी ने पालिका प्रशासन को तुरंत प्रभाव से आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने के निर्देश दिए। जिसके बाद पालिका ने टीम बनाई। निरीक्षक कमल चांवरिया ने बताया कि आज सुबह से कार्मिकों द्वारा गाड़ियां लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अब तक कुल 5 पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाया गया है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…