
समाचार गढ़, 11 जून, श्रीडूंगरगढ़। गौरक्षा के लिए बलिदान देने वाले लोक देवता वीर बिग्गाजी धाम में गोरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने वाले जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती महाराज पहुँचे है। उन्होंने लोक देवता बिग्गा जी के दर्शन किए हैं। यहां अब शंकराचार्य श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे। इसके बाद शंकराचार्य बीकानेर की ओर प्रस्थान करेंगे। बता दें कि शंकराचार्य के बिग्गा धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।



