समाचार गढ़, 20 जून, श्रीडूंगरगढ़। कुछ समय पहले रायसर बस स्टेंड के पास एक कार और बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की एक साइड से कार पुरी तरह खत्म हो गई। कार बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की और आ रही थीं व बस श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रही थीं। कार सवार बीकानेर निवासी दीपक पुत्र सुंदर लाल सोनी व मोहित पुत्र हनुमान प्रसाद सोनी गंभीर घायल हो गए। नापासर पुलिस मौके पर कर घायलों को पीपीबीएम पहुंचाया है। बस में सवार यात्री सुरक्षित बताया जा रहे है। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।
समाचार गढ़, 20 जून, श्रीडूंगरगढ़। एक पिता ने थाने पहुंचकर अपनी बेटी को ढूढ लाने की गुहार लगाई। गांव लाधड़िया निवासी रतनराम ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की उसकी 17 वर्षीय पुत्री बुधवार दोपहर को घर से निकली और लौट कर नहीं आई। परिवादी ने आस पड़ौस में तथा गांव में उसे ढूंढा पर वह नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने युवती की तलाश प्रारंभ कर दी है।










