
समाचार गढ़, 20 जून, श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा क्षेत्र के सेरूणा गांव में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली की समस्याओं को लेकर धरना लगाया गया बिजली की लगातार हो रही कटौती को लेकर परेशान लोगों द्वारा जीएसएस के सामने धरना लगा दिया गया है। बिजली संकट को लेकर आज सेरूणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग के जीएसएस के बाहर धरना लगाया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि इस धरने में पहुंचे है। पुर्व में यहां खोले गए सहायक अभियंता कार्यालय को भी विभाग द्वारा बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल ने सरकार को चेतावनी दी और कहा की सरकार समय रहते किसानो की समस्या को हल करें वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
