समाचार गढ़, 8 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ किशोर मंडल के राष्ट्रीय सह प्रभारी ऋषि दुगड़ किशोर साथियों की सार संभाल हेतु संगठन यात्रा पर श्रीडूंगरगढ़ आये। तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंडल की ओर से उनका स्वागत किया गया। परिचय के पश्चात ऋषि दुगड़ ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए श्रीडूंगरगढ से किशोर मंडल की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने किशोर साथियों से संघ के लिए समर्पित होने का आह्वान किया। तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने तेरापंथ किशोर मंडल के बारे जानकारी देते इनकी सक्रियता के बारे में बताया और इनके द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। तेयुप मंत्री अमित बोथरा ने आभार ज्ञापन किया।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…