समाचार गढ़, 13 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। सेवा भारती समिति के तत्वाधान मैं सेवाधाम छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भीकमचन्द तापडिया ने की उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु वृक्षों को धड़ा-धड़ काट रहा है। परतु वृक्ष लगाने से पीछे हट रहे है। जिसके चलते पूरे संसार के सामने पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है। उन्होंने कहा कि पौधे जहा हमारे लिए आय का साधन है, वहीं मानव जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पौधो की देखभाल करके ही हम उनसे छाया व फल की उम्मीद कर सकते है। कस्बे के सेसोमू स्कूल प्राचार्य सुब्रत कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि केवल पौधे लगाने से ही उनकी जिम्मेवारी खत्म नही हो जाती। उनकी समय पर देखभाल करने के साथ सिंचाई व गुड़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होने उन्होंने सेवाधाम भाइयो से आह्वान किया कि वह अपने घर आगन में एक एक पौधा अवश्य लगाए। जिससे आए दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन सही किया जा सके। पौधे मानव के लिए हानिकारक गैसों का सेवन कर सास के लिए आवश्यक आक्सीजन का विसर्जन करते है। इस दौरान सेवाधाम छात्रावास के, लक्ष्मीनारायण भादू, इंदरचंद तापड़िया, मदन सारस्वत, पवन गोहितान, भीकमचंद तापड़िया, भूषण करवा, सुब्रत कुंडू, श्री भगवान व्यास, कुंभाराम घिंटाला, घनश्याम गोड, भैराराम डूडी, राजकुमार बोरा, देवकिशन दर्जी, भवानी सिद्ध ने पौधा रोपण किया। अंत में सेवा भारती के जिला मंत्री सुभाष शास्त्री ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया
45 दिनों तक रोज सुबह पिएं एक चम्मच मेथी और चिया सीड्स का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच मेथी और चिया सीड्स का पानी पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों बीज पोषक…