समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ दधिमती माता मंदिर प्रांगण में महर्षि दधीचि जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष अशोक पहुंचे और मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में समाज के लोगो की एकता के लिए प्रयास करना मुख्य बिंदु था। और साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जोधपुर संस्थान के महासचिव नवनारायण शर्मा एवं समन्वयक जगदीश दाधीच ने मंदिर में समाज जनों को अपने विचारों से अवगत कराया। समाज के वरिष्ठ जन और युवा पीढ़ी ने इस मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ महानुभवों की बातो को सुना और जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान बाबूलाल आसोपा पुजारी, सीताराम आसोपा, गीराराज आसोपा, नारायण आसोपा, जगदीश कुदाल, राजू आसोपा, कैलाश आसोपा, पार्षद रजत आसोपा आदि समाज के बंधु मौजूद रहें है।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…