समाचार गढ़, 6 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक और अपराध की खबर सामने आई है। धीरदेसर चोटियान निवासी चुनाराम की दो पुत्रियों का घर दहेज के लिए उजाड़ दिया गया है। 25 वर्षीय सुमन और 24 वर्षीय पूनम ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सुमन का विवाह अगनाराम मेघवाल और पूनम का विवाह इमरताराम मेघवाल के साथ 2018 में हुआ था। शादी के समय उनके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर गहने, नगदी, और घरेलू सामान सहित दहेज दिया था। परंतु शादी के बाद सुमन और पूनम के ससुराल वालों ने 50-50 हजार नगदी और एक-एक मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उन्हें तंग करना शुरू कर दिया।
सुमन की एक पुत्री और पूनम की एक पुत्री है, परन्तु इसके बावजूद आरोपियों के अत्याचार बढ़ते गए। दो साल पहले सुमन को उसकी बच्ची सहित घर से निकाल दिया गया और तीन माह पहले पूनम को भी मासूम के साथ घर से निकाल दिया गया।
24 जुलाई 2024 को आरोपी उनके घर आए और दहेज की मांग पूरी किए बिना घर बसाने से इनकार कर दिया। उन्होंने दोनों बहनों के साथ धक्का मुक्की भी की। इस दौरान उनके पिता, ताऊ और दादा ने बीच-बचाव किया, लेकिन जब दोनों ने अपने स्त्रीधन की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है। यह घटना समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता और कड़े कानूनों की जरूरत को रेखांकित करती है।