समाचार गढ़, 6 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार रात करीब 8 बजे खाखी धोरा के पास एक युवक सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सित्ता गुना अबोहर, पंजाब के 30 वर्षीय राकेश पुत्र प्रताप भाट के रूप में हुई है, जो खाखी धोरा के पास एक दूध डेयरी में कार्य करता था। घटना की जानकारी मिलते ही आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस सेवा सक्रिय हो गई और सेवादारों ने घायल राकेश को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद, चिकित्सकों ने राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर पीबीएम के आईसीयू में भर्ती राकेश का इलाज चल रहा था, लेकिन अफसोस की बात है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…