समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने निरीक्षण किया। रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए संभागियों को पूरे मनोयोग से अपने कार्य में दक्षता हासिल करने की प्रेरणा दी और सेंटर के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
रामगोपाल सुथार ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर से जो हुनरमंद कारीगर व प्रतिभाएं निकलेगी, उससे आमजन को लाभ होगा। छोटे गांवों और कस्बों से निकली ये प्रतिभाएं देश के पटल पर चमकेगी। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी उपस्थित रहे ।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…