समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने निरीक्षण किया। रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए संभागियों को पूरे मनोयोग से अपने कार्य में दक्षता हासिल करने की प्रेरणा दी और सेंटर के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
रामगोपाल सुथार ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर से जो हुनरमंद कारीगर व प्रतिभाएं निकलेगी, उससे आमजन को लाभ होगा। छोटे गांवों और कस्बों से निकली ये प्रतिभाएं देश के पटल पर चमकेगी। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी उपस्थित रहे ।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…