
समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को सुबह 11बजे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम उमा मित्तल की उपस्थिति में किया जाएगा। निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि महीने के दूसरे गुरूवार को इसकी जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति के वीसी हॉल में किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। इस जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाएगा।