समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को सुबह 11बजे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम उमा मित्तल की उपस्थिति में किया जाएगा। निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि महीने के दूसरे गुरूवार को इसकी जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति के वीसी हॉल में किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। इस जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाएगा।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…