समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास वार्ड नं 29 में स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में आज रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन होगा। पुजारी पंडित कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरण से पहले शाम 7बजे बाबा की महाज्योत प्रज्वलित की जाएगी और उसके बाद भव्य जागरण का आयोजन होगा। जिसमें नागौर के सुख्यात भजन गायक अनिल नागौरी एण्ड पार्टी अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे। जागरण के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए विशाल मंच व बैठने के स्थान की व्यवस्था कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…