समाचार गढ़, 29 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक गंभीर मामला दर्ज हुआ है, जिसमें लोढेरा निवासी 27 वर्षीय हंसराज जाट ने अपने पिता पर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 26 सितंबर 2024 की शाम करीब 8:30 बजे, उनके पिता मोहनराम जाट खेत से गायें चरा कर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के नंदराम, किशनलाल, भैराराम, शिवलाल, राजूराम, अमरचंद, तोलाराम और मालूराम ने मिलकर अवैध रूप से खेत में घुसकर उन पर हमला कर दिया।परिवादी के अनुसार, हमलावरों ने उनके पिता के बाएं पैर को तोड़ दिया और उन्हें कई गंभीर चोटें दीं। फिलहाल, मोहनराम जाट का इलाज उपजिला अस्पताल में चल रहा है। हंसराज ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा अब भी उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंप गई है।
सोमवती अमावस्या पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सत्संग का आयोजन
समाचार गढ़, 30 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामदेव जी मंदिर (गोपाल गौशाला के पास) प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…