समाचार गढ़, 29 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक गंभीर मामला दर्ज हुआ है, जिसमें लोढेरा निवासी 27 वर्षीय हंसराज जाट ने अपने पिता पर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 26 सितंबर 2024 की शाम करीब 8:30 बजे, उनके पिता मोहनराम जाट खेत से गायें चरा कर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के नंदराम, किशनलाल, भैराराम, शिवलाल, राजूराम, अमरचंद, तोलाराम और मालूराम ने मिलकर अवैध रूप से खेत में घुसकर उन पर हमला कर दिया।परिवादी के अनुसार, हमलावरों ने उनके पिता के बाएं पैर को तोड़ दिया और उन्हें कई गंभीर चोटें दीं। फिलहाल, मोहनराम जाट का इलाज उपजिला अस्पताल में चल रहा है। हंसराज ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा अब भी उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंप गई है।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…