समाचार गढ़, 29 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ निवासी और वर्तमान में जलगाँव में रह रहे तुषार चौरडिया का चयन इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सीरिज 2024 के लिए हुआ है। यह मैच सीरिज 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मालदीव में आयोजित होगी। तुषार चौरडिया ने हैदराबाद, दिल्ली और दुबई से कोचिंग की ट्रेनिंग ली है और अपने शानदार खेल से कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है तुषार ने जलगाँव के प्रतिष्ठित एम.जे. कॉलेज और कवियित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय में क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। इसके साथ ही, उन्होंने असम के गुवाहाटी में आयोजित बीसीसीआई की विज्जी ट्रॉफी (लिस्ट-A) वेस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में भी कप्तानी का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है। वर्तमान में तुषार निम्स यूनिवर्सिटी, शिरपुर में क्रिकेट प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जलगाँव क्रिकेट जगत में तुषार को ‘लाला’ के उपनाम से भी जाना जाता है। उन्होंने जलगाँव में जैन समाज द्वारा आयोजित JPL टूर्नामेंट में भी अपना लोहा मनवाया है। तेरापंथी सभा, जलगाँव ने तुषार चौरडिया और उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य श्री मद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा और जागरण महोत्सव का होगा आयोजन
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस…