समाचार गढ़, 29 सितम्बर। श्री ओसवाल पंचायत, श्रीडूंगरगढ़ की द्विवार्षिक साधारण बैठक कालूबास भवन में संस्था अध्यक्ष दीपचन्द बोथरा की अध्यक्षता में हुई। सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ शुरू हुई सभा में अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात् मंत्री प्रमोद बोथरा ने संस्था द्वारा कार्यकाल के दौरान करवाये गये कार्यो का प्रतिवेदन सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और इसके साथ ही आय-व्यय विवरण को प्रस्तुत किया । हिसाब परीक्षक तुलसीराम चौरड़िया की रिपोर्ट का वाचन किया। सम्पूर्ण सदन ने ॐ अर्हम की ध्वनि से सर्वसम्मत्ति से हिसाव किताब व प्रतिवेदन पारित किया। मंत्री प्रमोद बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए समाज के विकास के चिंतन में सभी एकरूप बने ऐसी मंगल कामना की। आगे की चुनाव कार्रवाई के लिए चुनाव अधिकारी बच्छराज भादानी को मंच सौंपा गया।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…