समाचार गढ़, 6 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव उदरासर के दो होनहार खिलाड़ियों ने जुडो में गोल्ड और ब्रोंज मैडल हासिल किया है। सीवीएस स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच मुकेश खोड ने बताया कि उदरासर निवासी अभिषेक सोनी, पुत्र प्यारेलाल सोनी, ने +100 किलोग्राम वेट कैटेगरी में महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के दौरान श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज में 5 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिता में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए जुडो में गोल्ड मैडल जीता है। अभिषेक का आल इंडिया जोन के लिए चयन भी हो गया है।
वहीं, उदरासर के सचिन पुनिया, पुत्र दयानंद पुनिया, ने जुडो में +90 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रोंज मैडल हासिल किया है। दोनों खिलाड़ियों ने द नगर न्यूज़ को बताया कि उनके इस प्रदर्शन के पीछे उनके माता-पिता और कोच मुकेश खोड की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रेरित किया।
सीवीएस स्कूल और स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक अशोक खोड ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।