समाचार गढ़ 14 अक्टूबर 2024 श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है नेशनल हाईवे सातलेरा एवं बिग्गा गांव से दो किमी मंदिर तक पूरा रास्ता वीर बिग्गाजी महाराज के श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है।आज सुबह से ही पैदल यात्री संघों का पहुंचना अनवरत जारी है।डीजे पर नाचते गाते हुए वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर हंसी खुशी धोक लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।दो दिवसीय मेले को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया गया है।वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों के लिए विशाल भंडारा लगाया गया है।मेले में प्रसाद, खिलौने, कृषि औजार, मनिहारी,फ्रूट,सहित कई प्रकार के सामान की अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आ रहा है।मेले में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीर बिग्गाजी सेवा वाहिनी के सदस्य एवं पुलिस के जवान पैनी नजर के साथ मुस्तैदी के साथ लगे हुए हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।श्री वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान के भीम जाखड़ ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षार्थ आपातकालीन सेवा सहित पुलिस फोर्स तैनात है।वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त कतार में खड़े होकर दर्शन लाभ ले रहे हैं।यात्रियों के लिए वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान की तरफ से चाय,जल,भंडारा की व्यवस्था निशुल्क की गई है।मंदिर पुजारी महावीर प्रसाद तावनिया ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की ।आज रात को यहां विशाल जागरण अभी कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
इसी प्रकार श्री बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी में भी रात्रि विशाल जागरण होगा।कल यहां भी मेला भरेगा।यहां भी दूर दूर से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों का रेला ही रेला नजर आ रहा है।मंदिर पुजारी दुलाराम तावनिया ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत कर सुख समृद्धि की कामना की ।वीर बिग्गाजी महाराज के दोनों ही धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…