समाचार गढ़, 20 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल का 261वां बलिदान दिवस आगामी 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा। महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस पर 5th नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज होटल गंगा रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बायपास बीकानेर में होगा। बेनीसर के युवा खेलप्रेमी ओमप्रकाश डोगीवाल ने बताया कि 25 दिसम्बर को होने वाले इस शानदार अंतर्राज्यीय आयोजन में देश-प्रदेश की टीमें हिस्सा लेगी और कई नामी-गिरामी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन को भव्य और विशाल बनाने के लिए 10 अलग अलग टीमें बनाकर राजस्थान ही नहीं अपितु देश के अनेक राज्यो में प्रचार के लिये निकली हुई है। बीकानेर ही नहीं वरन सम्पूर्ण प्रदेश में ये आयोजन अपनी अलग छाप छोड़ी ऐसा हम सभी का प्रयास रहेगा।
जाट महासभा की युवा महिला प्रदेशाध्यक्ष नीरू चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल के जीवन चरित्र से हर हिंदुस्तानी को वीरता, साहस, निडरता के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा मिलती है। और उनके जीवन चरित्र से हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि हम एक स्वस्थ समाज की स्थापना करें और उनके वैचारिक मूल्यों को आज के युवा वर्ग में फलीभूत करें।