बीकानेर में दो माह में तीसरे बीडीओ को एपीओ दृ खाजुवाला बीडीओ कृष्ण चावला पर गंभीर आरोप
समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025, बीकानेर। जिले में पंचायत प्रशासन एक बार फिर विवादों में है। मात्र दो माह में तीसरे बीडीओ (ब्लॉक विकास अधिकारी) को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है। ताज़ा मामला खाजुवाला का है, जहां बीडीओ कृष्ण चावला को अधीनस्थ कर्मचारी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों के चलते एपीओ कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण चावला पर अपने ही अधीनस्थ की पत्नी को तंग करने के आरोप लगे थे। शिकायत के आधार पर उच्च अधिकारियों ने जांच करते हुए उन्हें तुरंत एपीओ कर दिया। इससे पहले भी जिले में दो बीडीओ एपीओ हो चुके हैं। बीकानेर बीडीओ साजिया तब्बसुम को विवादित मामलों के चलते एपीओ किया गया था, वहीं नोखा बीडीओ भोमसिंह इंदा भी अन्य आरोपों के कारण पद से हटाए गए थे। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से पंचायत प्रशासन में खलबली मची हुई है और अधिकारी-कर्मचारी सख्त जांच कार्रवाई के चलते सतर्क हो गए हैं।











