समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025 कस्बे की धोलिया रोड पर स्थित जीव दया गौशाला में गौ माता नदी गृह स्व. कानीराम – सुगनी देवी तोषनीवाल की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र भामाशाह रामेश्वर लाल तोषनीवाल द्वारा भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू किया गया। 7 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस नदी गृह जो कि 10 फुट चौड़ा व 100 फीट लंबा होगा। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, मंत्री शिवरतन सोमानी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष राठी ने बताया कि जीव दया गौशाला में 2200 से ज्यादा गौवंश है, इसलिए हमें गौ माता घरों की भी नितांत आवश्यकता है। कस्बे के दानदाता व भामाशाह इस गौशाला को भरपूर सहयोग कर रहे हैं तथा उन्होंने आगे सभी से सहयोग की अपील की है।










