पंजाब में खेलेंगे स्टार कल्ब के स्टार
सीनियर बेसबॉल नेशनल टूर्नामेंट में खेलेंगे श्रीडूंगरगढ़ के दो खिलाड़ी जालंधर (पंजाब) में 8 तारीख से 5 दिवसीय आयोजित होने वाले 35 वी सीनियर बेसबॉल नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। श्रीडूंगरगढ़ स्टार क्लब के कोच राजाराम बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ स्टार क्लब के दो सितारे मोहन पूनिया व प्रियंका लेगा दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में हिस्सा लेकर श्रीडूंगरगढ़ स्टार क्लब का नाम पंजाब में रोशन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी गौरव टाडा ने दोनों खिलाड़ियों को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए श्रीडूंगरगढ़ के नौजवानों को खेल के प्रति एक नई अलख जगाने की बात कही।
पुन्दलसर गांव की स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों के भरने की मांग
गांव पुन्दलसर के जागरूक युवाओं द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया। युवाओं ने बताया कि उच्च माध्यमिक स्कूल होने के बावजूद भी मात्र 8 अध्यापक कार्यरत हैं, प्रधानाचार्य पद रिक्त हैं, भूगोल के व्याख्याता के अलावा अंग्रेजी, गणित, संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापकों सहित लेवल द्वितीय अंग्रेजी अध्यापक व लेवल प्रथम में भी दो अध्यापकों के पद रिक्त है। जिससे गांव के नौनिहाल बच्चों से लेकर बोर्ड के विधार्थियों का भविष्य अंधकार में है, जल्द से जल्द प्रशासन अध्यापकों की नियुक्ति करें अन्यथा ग्रामवासियों को मजबूरन तालाबंदी व धरना प्रदर्शन करना होगा। ज्ञापन के दौरान पुन्दलसर से जेठु सिंह, तेजमाल सिंह, गिरधारी सिंह, भगवान सिंह, महावीर सिंह,प्रह्लाद सिंह, मांगीलाल गोदारा, राजेन्द्र सिंह सहित गांव के अनेक लोग उपस्थित थे।