बीकानेर में भादवा महीने में मेले-मगरियो का दौर चलता है बाबा भैरुनाथ का मेला भी इस बार तीन दिनों तक चलेगा।बाबा के भक्तों द्वारा अलग-अलग जगहों पर बाबा के जागरण का आयोजन बड़ी धूमधाम से होता है।
आनंद भैरु मंदिर में 10 को बाबा का भव्य जागरण।
शहर के गजनेर रोड चुंगी चौकी पर बाबा आनंद भैरु नाथ के मंदिर में बाबा का भव्य जागरण भादवा सुदी पूर्णिमा शनिवार 10 तारीख को होने जा रहा है जिसमे आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है,बाबा के इस जागरण में नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।
