उस्मान चूनगर बने पुलिस सहायता संगठन के जिला सचिव, समाज में पुलिस-जन सहयोग बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 12 अक्टूबर 2025। पुलिस सहायता संगठन (Regd. 63), हनुमानगढ़ ने बीकानेर जिले से उस्मान चूनगर को संगठन का जिला सचिव बीकानेर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद धांधल व हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष रिकी गर्ग द्वारा प्रदान की गई। संगठन का उद्देश्य गरीब, निर्बल व महिलाओं को पुलिस के माध्यम से सुरक्षा उपलब्ध करवाना, समाज में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना और पुलिस एवं आमजन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक सदस्य को समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने तथा जनसहयोग को बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी होती है। नवनियुक्त जिला सचिव उस्मान चूनगर ने कहा कि वे संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करते हुए समाज में पुलिस सहायता संगठन की पहचान को मजबूत करने के लिए समर्पित रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष लालचंद धांधल ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उस्मान चूनगर अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।










